वर्तमान समय ऐसा चल रहा है जिसमे लंबे समय से lockdown होने की वजह से कई लोग निराशा का कई कारणों से शिकार हो रहे हैै वे अपने आवश्यक काम भी नही कर पा रहे है,
लेकिन इस समय हम पर जो 'corona' नामक समस्या आन पडी है इससे ना तो डरना है ओर ना ही नकारात्मक विचारो को हमारे मन मे आने देना है।
बल्कि इस समय का हमें सदुपयोग करना है और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है लेकिन हमारे सामान्य तरीको से थोड़ा अलग रास्ता चुन कर, ताकि हम सुरक्षित भी रहे और अपने लक्ष्य की प्राप्ति भी कर सके।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके सामने एक रचना लाया हूं , उम्मीद करता हु ये आपको
Motivet करेगी, ओर साथ ही आप इस रचना को पसंद भी करेंगे।
इसका शीर्षक है सफलता
"सफलता"
सफलता बलिदान मांगती है,
मेहनत का भंडार मांगती है....
परखती है हर कसौटी पर,
हर ताप पर निखार मांगती है....
संकल्पो की दृढ़ता का,
हर बार प्रमाण मांगती है...
सफलता...
बलिदान मांगती है.....
अयोग्य से योग्य के सफर का,
सबर मांगती है...
लोह से कनक - सा ,
प्रखर मांगती है....
चल जाओ इन रहो के अंत तक,
सफलता फिर आपके चरण माँगती है.....(2)
No comments:
Post a Comment